फिरोजाबाद : पटाखा विस्फोट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कस्बे में नौ दिन पहले अवैध रुप से पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-16 00:06 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कस्बे में नौ दिन पहले अवैध रुप से पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद के औधोगिक क्षेत्र में मोती फैक्ट्री में गत छह सितम्बर को अवैध पटाखा बनाते समय शक्तिशाली विस्फोट हुआ था जिसमें सात लोग घायल हुए और बाद में तीन लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।