बांदा एसपी ऑफिस के पास महिला सिपाही बेहोश मिली
उत्तर प्रदेश में बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही मंगलवार रात एसपी ऑफिस के पास सड़क किनारे बेहोश पड़ी मिली;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 13:33 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही मंगलवार रात एसपी ऑफिस के पास सड़क किनारे बेहोश पड़ी मिली। जिसके बाद सीओ नरैनी ने इलाज के लिए महिला सिपाही को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुधवार को बताया, "महिला सिपाही ज्योति सिंह रात करीब 9 बजे एसपी कार्यालय से छुट्टी लेकर अपने घर जाने के लिए निकली थी और कार्यालय के मुख्य गेट पर बेहोश होकर गिर गई।"
उन्होंने कहा, "उसी दौरान वहां अचानक पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी शोहराब आलम ने बेहोश पड़ी महिला सिपाही को देखा और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया।"
जिले की सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि महिला सिपाही चक्कर आने के बाद गिर गई थी, अब उसकी हालत में सुधार है।