महिला पत्रकार की पत्थर से पिटाई
दिल्ली में पत्रकारों पर आए दिन हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।.....;
नई दिल्ली। दिल्ली में पत्रकारों पर आए दिन हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में एक 45 वर्षीय महिला पत्रकार की पत्थरों से पिटाई का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है।
घटना बुधवार शाम की है, जब पीड़िता अपर्णा कालरा अपने इलाके स्थित पिकनिक हट पार्क में टहलने के लिए गई थीं, जहां से लौटने के दौरान उन पर हमलावरों ने हमला बोल दिया। अपर्णा के सिर पर गंभीर चोंटे आई हैं, जिसके बाद उनका फोर्टिस अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बुधवार शाम सवा सात बजे के करीब मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अपर्णा के मामा एचसी भाटिया ने बताया कि अपर्णा दैनिक तौर पर शाम को पार्क में घूमने जाती थी और बुधवार को भी वह पार्क में टहलने गई थीं। वहां से लौटते समय अपर्णा पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी पत्थर से पिटाई कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस इलाके स्थित सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, जिसके बाद ही आरोपियों के बारे में कोई सुराग जुटाया जा सकेगा।
फोर्टिस अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अपर्णा फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपर्णा के ऊपर हमले को लेकर लूट अथवा छेड़छाड़ का दृष्टिïकोण नहीं बन रहा है, हां, व्यक्तिगत दुश्मनी के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
बता दें कि अपर्णा कालरा कई प्रचलित दैनिक अखबारों में काम कर चुकी हैं और पिछले एक साल से वह फ्रीलांसिंग कर रही थी।