निर्माणाधीन स्वास्थ केन्द्र में महिला की मिली लाश
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लावर मेें रहने वाली एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में सिलपहरी के एक निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र में लाश मिलने से सनसनी फैल गई....;
बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लावर मेें रहने वाली एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में सिलपहरी के एक निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि महिला दो दिन पहले घर से तालाब नहाने के लिए गई हुई थी। उसके बाद से घर लौट कर नहीं आई। पुलिस को शंका है कि अनाचार के बाद महिला की हत्या की गई होगी जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लगी हुई है।
गौरतलब है कि सिरगिट्टी क्षेत्र में इसके पहले एक महिला की लाश रेल्वे ट्रेक पास मिली था उसके बाद इसी क्षेत्र में स्थित तालाब में एक युवक की लाश मिली थी। जिसके आरोपी आज तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।
मिली जानकारीके अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के लावर गांव की रहने वाली 14 वर्षीय बेवा महिला दो दिन पहले गांव के तालाब में नहाने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
आज सुबह महिला का शव लावर गांव से दस किलोमीटर दूर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग में अस्त-व्यस्त हालत में मिली। बगैर कपड़ों मे शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुराचार करने के बाद उसकी गाल दबाकर हत्या कर दी गई है। शनिवार को बेवा महिला लावर गांव के घर पास वाले तालाब में नहाने के लिए गई थी। लेकिन वह लापता हो गई थी।
आज सुबह सिलपहरी गांव में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में जब मजदूर काम करने पहुंचे तो निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाथरुम में देखा कि एक बगैर कपड़ों के महिला की लाश पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी सिरगिट्टी पुलिस को दी। पुलिस ने आज दोपहर मृतिका के भतीजे को बुलाकर महिला की शिनाख्त कराई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि लावर गांव में रहने वाली विधवा महिला अपने भतीजे के साथ रहती थी। बताया जाता है कि महिला बोल नहीं सकती थी। वह अपने भाई के साथ लावर गांव में रहती थी।