नडाल के टेनिस अकादमी के एक साल पूरे होने पर फेडरर ने दी बधाई
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को उनकी टेनिस अकादमी के एक साल पूरे होने की बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 17:22 GMT
पालमा डी माल्लोकोरा। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को उनकी टेनिस अकादमी के एक साल पूरे होने की बधाई दी है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने एक वीडियो के जरिए नडाल को बधाई दी।
फेडरर ने इस वीडियो में दिए संदेश में कहा, "मैं राफेल नडाल अकादमी को एक साल पूरे होने के लिए अकादमी की टीम और परिवार को बधाई देता हूं।"
अपने करियर में अब तक 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने नडाल की अकादमी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। यह अकादमी स्पेनिश खिलाड़ी उनके गृहनगर मानाकोर में स्थित है।
फेडडर की ओर से मिले इस बधाई संदेश से खुश नडाल ने भी तुरंत अपने एक वीडियो संदेश में उनके समर्थन और बधाई संदेश के लिए शुक्रिया अदा किया।