रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, बिना आधार लिंक 8AM-4PM नहीं होगा टिकट बुक
भारतीय रेलवे ने आज 5 जनवरी से टिकट बुकिंग नियमों में एक अहम बदलाव लागू किया है। इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है।
नई दिल्ली। टिकट बुकिंग नियमों आज एक बड़ा बदलाव लागू हुआ है। अगर आपका आधार कार्ड आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप आज यानी 5 जनवरी से सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये नियम सिर्फ रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन के चलने की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। इन नियमों को भारतीय रेलवे कुल 3 फेज में लागू कर रहा है। इसका पहला फेज 29 दिसंबर, 2025 को लागू किया गया था, वहीं आज इसका दूसरा फेज लागू हो गया है।
इन नियमों के अंतर्गत 29 दिसंबर से वे आईआरसीटीसी यूजर्स जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है उनके लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक के लिए टिकट बुकिंग बंद की गई थी। वहीं आज से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक के लिए टिकट बुकिंग को बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा 12 जनवरी से सुबह 8 से रात 12 बजे तक यूजर्स (जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं है) टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इस नियम को लागू करने का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है ताकि वास्तविक पैसेंजर्स को टिकट बुक करने का मौका मिले।
इस नियम के लागू होने से टिकट दलालों के फर्जी अकाउंट से होने वाले टिकट बुकिंग को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इस एलान के बाद ओपनिंग डे के दिन यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होगी।
इस नियम के लागू होने का फायदा आम यूजर्स को मिलेगा, उनके पास टिकट बुकिंग का पूरा मौका होगा। इसके अलावा काउंटर से टिकट कराने पर भी ओटीपी की जरूरत होगी। इस दौरान आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।