बेखौफ बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी से लूटा मोबाइल, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी

बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा कमर्शियल बेल्ट गोल चक्कर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी से मोबाइल लूट लिया;

Update: 2023-01-21 04:09 GMT

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा कमर्शियल बेल्ट गोल चक्कर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी से मोबाइल लूट लिया। सुरक्षाकर्मी के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक कस्बा सूरजपुर में राजा सेंगर परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर अल्फा- वन कमर्शियल बेल्ट स्थित डोमिनोज पिज्जा में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं।

बीती रात वह ड्यूटी से घर जाने के लिए गोल चक्कर के समीप ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आ धमके और हथियार के बल पर आतंकित कर सुरक्षाकर्मी से मोबाइल लूट लिया।

पीड़ित के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News