सुलतानपुर में नवजात शिशु मिलने से मचा हडकंप

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के उचहरा गांव में आज एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिलने से हडकंप मच गया

Update: 2019-09-10 14:17 GMT

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के उचहरा गांव में आज एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिलने से हडकंप मच गया।

पुलिस ने कहा कि सुबह उचाहरा गांव निवासी समाजसेवी अरूण कुमार सिंह सैर पर गये थे। इस बीच नहर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी।

वह विद्यालय गेट पर गए वहां पर नवजात शिशु के लावारिस हालत में रोता मिला। उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान व डायल 100 पर पुलिस को दी। खबर के गांव में फैलते ही देखने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा।

सूचना पर पहुंची पुलिस शिशु को जांच के लिये जिला अस्पताल ले गई। बाद में शिशु को पुलिस ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सहमति से लालन पालन के लिये अरुण कुमार सिंह को दे दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि किसी ने अवैध संबंधों से जन्मी संतान को यहॉं फेक दिया है। यह नवजात शिशु बालक है।

Full View

Tags:    

Similar News