उज्जैन में पिता और उसकी तीन बेटियों की ट्रेन से कटकर मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन-नागदा रेलवे लाइन पर पिता और उसकी तीन बेटियों के शव मिले हैं।;

Update: 2022-08-17 14:34 GMT

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन-नागदा रेलवे लाइन पर पिता और उसकी तीन बेटियों के शव मिले हैं। चारों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गोयला बुजुर्ग के निवासियों के तौर पर हुई है। रवि पांचाल और उसकी सात से 12 साल तक की तीन बेटियां हैं। रवि अपनी तीनों बेटियों को स्कूल छोड़ने के लिए दुपहिया वाहन से निकला था। मौके पर चारों के शव के पास ही स्कूल के बैग व दुपहिया वाहन भी मिला है।

जीआरपी पुलिस के अनुसार, पहली नजर में मामला तो आत्महत्या का ही लग रहा है। नईखेड़ी क्षेत्र में मालगाड़ी से चारों की कटकर मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News