मंडीदीप में सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले के मंडीदीप में आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भोपाल निवासी एक पिता-पुत्री की मौत हो गई;

Update: 2017-09-16 13:42 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले के मंडीदीप में आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भोपाल निवासी एक पिता-पुत्री की मौत हो गई।
हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है।

ओबेदुल्लागंज पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोपाल के रत्नागिरी निवासी लखन मीणा (35) का पूरा परिवार आज सुबह करीब सात बजे कार से होशंगाबाद जा रहा था। इसी दौरान मंडीदीप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 पर सामने से आ रहे एक ट्रॉले ने कार को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में लखन मीणा और उनकी चार साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हाे गई।

घटना में घायल चार लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
 

Tags:    

Similar News