हफ्ते के पहले दिन रही तेजी,सेंसेक्स 448 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,875 के करीब बंद
हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली;
By : देशबन्धु
Update: 2020-10-19 17:05 GMT
हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 449 अंक चढ़कर 40,432 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 82 अंक चढ़कर 11,873 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक आज 734 अंक चढ़कर 24,267 पर बंद हुआ है। मिडकैप 129 अंक चढ़कर 16,916 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी रही। जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही।