प्राधिकरण के विरोध में बाइक रैली निकालेंगे किसान

किसान अतिरिक्त मुआवजा समेत कई मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से बीकेयू अजगर के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान सालारपुर अंडरपास के नजदीक धरने पर बैठे हुए हैं;

Update: 2023-06-01 07:00 GMT

दनकौर। किसान अतिरिक्त मुआवजा समेत कई मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से बीकेयू अजगर के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान सालारपुर अंडरपास के नजदीक धरने पर बैठे हुए हैं।

बुधवार को किसानों ने मीटिंग कर 4 मई को प्राधिकरण के खिलाफ बाइक रैली निकालने की रूपरेखा तैयार की। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़ ने बताया कि किसानों को पिछले कई वर्षों से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिला है। ऐसी ही कई मांगों को लेकर किसान 17 दिन से धरने पर बैठे हैं।

लेकिन यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों से वार्ता नहीं की है। जिसको लेकर किसानों में रोश है। उन्होंने बताया कि 4 मई को यमुना प्राधिकरण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाते हुए किसान क्षेत्र के करीब 15 गांव में से होकर बाइक रैली निकालेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News