सोसायटी में खाद बीज के लिए भटक रहे किसान : रवि

जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने राज्य सरकार पर किसानो के साथ न्याय के नाम पर अन्याय करने का आरोप लगाया है;

Update: 2021-06-23 09:43 GMT

डोंगरगढ़। जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने राज्य सरकार पर किसानो के साथ न्याय के नाम पर अन्याय करने का आरोप लगाया है। उन्होनें  कहा कि किसानी के समय में किसानो को लगातार सोसायटी में खाद बीज उपलब्ध नही होने से इसके लिए भटकना पड रहा है।

आज सोसायटी में खाद ना मिल कर गांव गांव के छोटे किराना दुकानों में खाद मिलना कही ना कही सरंक्षण में कालाबाजारी का नमूना है विगत दिनों कन्हारगांव में छोटे से किराना दुकान में बिना लायसेंस खाद बिक्री करते हुए कृषि विभाग ने छापा मारा पर अभी तक कोई जप्ती नही की गई । आज तक किसानों को अछोली सोसायटी में डी ए पी खाद नही मिलने मजबुर होकर उन्हे दुकानो से अधिक दाम पर खाद खरीदने मजबुर होना पड रहा है।

सदस्य श्री अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार किसान न्याय योजना में बडी बडी बातें करती है पर धरातल में किसानो की देखने और सुनने वाला कोई नही है आज इस कोरोना काल में किसानों को नगद पैसा देकर खाद बीज खरीदने को मजबुर होना पड रहा है  सरकार की योजना का क्रियावरण सिर्फ पलेक्स व होडिंग में दिखाई दे रहा है धरातल में लगभग हर योजना चाहे वह नरवा गरवा घुंरवा हो या गोधन न्याय योजना व  किसानो की योजना हो सब शुन्य है आज एक साल पहले बना गौठान जर्जर होकर उनकी बॉउड्ीवाल में लगी लोहे के फेसिंग तार चोरी हो रहे है इसी प्रकार सभी गौठानो का निरीक्षण किया जाए तो कही ना कही यही स्थिती देखने को मिलेगी।  

Full View

Tags:    

Similar News