दयानतपुर में किसानों का धरना स्थगित, एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा देने का आस्वाशन
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस से प्रभावित किसानों ने भाकियू लोकशक्ति के नेतृत्व में 26 मई को शुरू किया था धरना
जेवर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में दयानतपुर गांव में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों का धरना 36वें दिन समाप्त हो गया। जिलाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा दिये जाने के आस्वाशन के बाद किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने धरनारत किसानों से वार्ता की तथा उपजिलाधिकारी जेवर के सामने धरना समाप्त कर दिया गया। मांग पूरी न होने पर किसानों ने पुनः धरना शुरू किये जाने की चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुम्बई कॉरीडोर, मथुरा हाईवे, दिल्ली एयरपोर्ट आदि से जोड़ने के लिये हरियाणा के बल्लभगढ तक 32.5 किमी लम्बे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना है।
जिसका 8.5 किमी का हिस्सा प्रदेश से होकर गुजरेगा तथा 24 किमी का भाग हरियाणा की सीमा में होगा। गत माह 25 मई को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नारियल फोडकर दयानतपुर गांव में एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। ब
गैर मुआवजा वितरण शुरू किये गये निर्माण कार्य को किसानों ने उसी वक्त रूकवा दिया था तथा 26 मई से दयानतपुर गांव के समीप प्रभावित किसानों ने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरना शुरू किया था तथा 55सौ रूपये प्रति वर्गमी का मुआवजा, दस प्रतिशत विकसित भूखंड, मुआवजे से प्रदेश में कृषि भूमि खरीदने पर स्टाम्प रहित रजिस्ट्री, रोजगार राशि के लिये 12लाख रूपये देने तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की थी।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह के नेतृत्व में प्रभावित किसानों के 11सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सूरजपुर में जिलाधिकारी मनीष वर्मा से वार्ता की।
किसानों ने बताया कि जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के भूमि अधिगृहण के बराबर मुआवजा व सभी सुविधाऐं दिये जाने के आस्वासन दिया। जिसके बाद धरना स्थल पर पहुचकर प्रतिनिधिमंडल ने अन्य किसानों से वार्ता की तथा उपजिलाधिकारी अभयकुमार सिंह की अपील पर धरने को समाप्त करने की घोषणा की।