बफर जोन व पूर्वी पेरीफेरल के लिए वर्तमान दरो पर जमीन देने से किसानों का इंकार

प्रभावित गांव के किसानों ने बंकापुर गांव में पंचायत कर सहमति न देने का किया एलान;

Update: 2023-04-24 01:52 GMT

जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्वी दिशा में 500 मीटर चैड़ाई में पेरिफेरल रोड व बफर जोन बनाये जाने के सहमति के आधार पर आधा दर्जन के करीब गांव के प्रभावित किसानों की भूमि अधिग्रहण के खसरा नंबरों का प्रकाशन किया था।

रविवार को योजना से प्रभावित दस्तमपुर,पारोही,रन्हेरा व थोरा आदि गांव के किसानों ने पंचायत का आयोजन किया तथा सभी किसानों ने एकमत से वर्तमान दरों पर अपनी जमीन की सहमति नही देने का संकल्प लिया।

 

प्रभावित किसानों ने प्राधिकरण पर औने पौने दामों में जमीन लूटने की नीति के प्रति रोष व्यक्त किया तथा सभी किसानों ने लिखित में आपत्ति दर्ज कराने का निर्णय लिया। सभी गावों के किसानों ने आपसी एकजुटता बनाने पर जोर दिया तथा समय समय पर अलग अलग गांव में बैठक कर प्रशासन व प्राधिकरण की कपट नीति को समझाने पर जोर दिया।

बैठक में रन्हेरा से आये किसानों को आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर सभी गांव के किसान रन्हेरा के लोगो का सहयोग करेंगे। पंचायत की अध्यक्षता दलपत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा की गई।

Full View

Tags:    

Similar News