दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के मुआवजा पर किसानों में विरोध
नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाले दिल्ली मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के मुआवजा रेटों को लेकर किसान संतुष्ट नजर नहीं आ रहे;
रबूपुरा। नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाले दिल्ली मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के मुआवजा रेटों को लेकर किसान संतुष्ट नजर नहीं आ रहे। किसानों ने गांव अमरपुर पलहाका व फलैदा एक बैठक कर जमीन नहीं देने का निर्णय लिया है तथा समस्या से सम्बंधित जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है।
जिलाधिकारी को दिये पत्र के अनुसार राजपाल सिंह, मोहन सिंह, रमेश, शेरपाल, खड़गी, अजित, राजवीर, मेघराज, भारत, गवन्दर, पिस्ता, हरपाल, हुशियार, सूरज निवासी फलैदा एवं सचिन, विनोद, शीशपाल, मुकेश, सरजीत, जमुना देवी राजकुमार, विक्रम सिंह निवासी अमरपुर पलहाका ने कहा है कि निर्धारित किये मुआवजा से किसान सन्तुष्ट नहीं है तथा किसानों को पूर्णतय संतुष्ट होने के बाद ही जमीन का अवार्ड घोषित किया जाए।
बगैर सन्तुष्ट हुए किसानों ने जमीन देने से इंकार किया है। गौरतलब है कि नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए जेवर तहसील के दयानतपुर, फलैदा, करौली बांगर आदि 6 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।