जयपुर में कृषि उपज मंडी के पल्लेदार बुधवार से हड़ताल करेंगे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी सूरजपोल के पल्लेदार बुधवार से हड़ताल पर जाएंगे

Update: 2018-10-16 13:26 GMT

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी सूरजपोल के पल्लेदार बुधवार से हड़ताल पर जाएंगे। 

जयपुर कृषि उपज मंडी पल्लेदार, मजदूर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मंडी सूरजपोल व्यापार मंडल ने पन्द्रह महीने से पल्लेदारों की मजदूरी नहीं बढ़ाई है।

इस संबंध में कई बार व्यापार मंडल से बात की गई, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। परेशान होकर पल्लेदारों ने मजदूरी नहीं बढ़ाए जाने तक हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। 

उन्होंने कहा कि हालांकि आज शाम को व्यापारियों की बैठक है और उसमें मजदूरी बढ़ाने का निर्णय कर लिया जाता है तो हड़ताल करने का निर्णय वापस ले लिया जायेगा।

Tags:    

Similar News