मोदी सरकार के तीन काले कानूनों के कारण खतरे में है किसानों की जमीन: जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज सहानुभूति कार्ड खेला और कहा कि उनके दादा चौधरी चरण सिंह ने किसानों को जो जमीन खेती के लिये दी थी वो इस कानून से खतरे में पड़ गई है

Update: 2021-03-03 17:58 GMT

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज सहानुभूति कार्ड खेला और कहा कि उनके दादा चौधरी चरण सिंह ने किसानों को जो जमीन खेती के लिये दी थी वो इस कानून से खतरे में पड़ गई है ।

पार्टी की ओर से नकुड में बुलाई गई महापंचायत में चौधरी बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों को खेती के लिए जो भूमि सौंपी थी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन केंद्रीय काले कृषि कानूनों के कारण खतरे में पड गई है। इसे किसान हरगिज स्वीकार नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर, मथुरा, बडौत, बिजनौर और भैंसवाल की महापंचायतों में काले कानूनों के खिलाफ उमडी किसानों की भीड ने अपने इरादे साफ कर दिए है कि ये कानून उन्हें कबूल नहीं है। उनकी वापसी तक किसान एकजुट होकर आंदोलनरत रहेंगें।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपने अधिकारों के हक में आवाज उठा रहे किसानों को दबाने और उन्हें पुलिस के जरिए डराने-धमकाने में लगी है। सभी वर्गों का किसान आज एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है।

किसानों को इन कानूनों की वापसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।

Tags:    

Similar News