कृषि उत्पादकता के साथ खाद्य प्रसंस्करण पर जोर दे किसान : कलेक्टर

जिले के किसान खेती-किसानी की उन्नत तकनीक से भली-भांति वाकिफ है, इसलिये क्षेत्र के किसान बंधु कृषि उत्पादकता के साथ जिले को खाद्य प्रसंस्करण का केन्द्र बिन्दु बनाएं;

Update: 2017-10-10 16:16 GMT

बेमेतरा। जिले के किसान खेती-किसानी की उन्नत तकनीक से भली-भांति वाकिफ है, इसलिये क्षेत्र के किसान बंधु कृषि उत्पादकता के साथ जिले को खाद्य प्रसंस्करण का केन्द्र बिन्दु बनाएं। यहां का अधिकांश उत्पादन प्रदेश के बाहर भेजा जा रहा है। फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से उत्पाद बदल जाता है, इसके साथ ही कीमतों में भी काफी अंतर आ जाता है। 

कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है, यहां विभिन्न किस्मों की चावल की पैदावारी होती है लेकिन यह विडंबना है कि यहां के कोई भी किसान ने अपने द्वारा उत्पादित चांवल का पेटेन्ट नहीं कराया है। जिले के कृषकों को समिति बनाकर अपने उत्पाद को नाम के साथ एक पहचान देने की कलेक्टर ने अपील करते कहा कि लघु कृषक कृषि व्यापार संघ बनाने का मूल उद्देश्य ही किसानों का उनके उत्पाद पर सहयोग करने का है।

सोमवार को जिला पंचायत के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एस.एफ.ए.सी.) के तत्वाधान में आयोजित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में कृषि विकास के लिए उद्यम पूंजी सहायता एवं किसान उत्पादक कंपनियों के लिए शेयर पूंजी अनुदान एवं ऋण गारंटी निधि योजनाओं के बारे में, संयुक्त जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि जिले के कृषक, समूह बनाकर शिविर में बताये अनुसार योजनाओं से भली-भांति अवगत हो, जिसके लिये शासन ने किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था भी की है तथा एस.एफ.ए.सी. की वेबसाईट में जानकारियां उपलब्ध है। कृषक बंधु इसका अवलोकन कर लाभान्वित होंवे। 

उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया कि जिले के किसान अपने दायित्व को समझें और शासन की इस अनुदान योजना को असफल न होने देंवे, जो कृषक समूह में नहीं जुड़े है, वे समूह बनाकर अनुदान योजनाओं का लाभ लेंवे। साथ ही उत्पाद के पैकेजिंग, एक्सपोर्ट पर ध्यान देकर खाद्य प्रसंस्करण की ओर अपना कदम बढ़ाएं।  शिविर में सहायक संचालक उद्यान नारायण सिंह लावत्रे, जिला अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी प्रवीण लाटा, महाप्रबंधक उद्योग के.एस. मीणा, एल.बी.एम. अशोक मेश्राम और जिले के उन्नतशील कृषक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News