किसानों ने धान विक्रय को लेकर किया प्रदर्शन

कृषकों ने एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 लहरौद  पड़ाव के समीप एकत्रित होकर चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे थे जिसकी सूचना पाकर अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया;

Update: 2018-12-02 16:03 GMT

 पिथौरा। क्षेत्र के किसानों ने धान विक्रय को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए राजस्व विभाग को ज्ञापन सौंपा है। इसके पूर्व वे चक्का जाम करने आतुर थे किंतु विभागीय अधिकारियों ने हो रही परेशानियों को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए आश्वस्त किया कि फिलहाल सभी कृषक का 80त्न धान खरीदा जाएगा । उसके पश्चात पूरा धान नियमानुसार खरीदी किए जाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात कृषकों ने लिए गए चक्का जाम निर्णय को स्थगित किया।

किसान धान संग्रहण केंद्रों में कम धान खरीदी किए जाने के फरमान का विरोध कर रहे थे तथा कृषकों ने एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 लहरौद  पड़ाव के समीप एकत्रित होकर चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे थे जिसकी सूचना पाकर अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया। ज्ञापन   में उल्लेख किया गया है कि धान खरीदी की मात्रा पूर्व की तरह यथावत रखा जाए वर्तमान में कम खरीदे जाने की जानकारी कृषकों को थी जिससे वे आक्रोशित होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर लिए थे।

आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता प्रेम शंकर पटेल, साद राम पटेल, प्रदीप पटेल सहित अन्य कृषक धान खरीदी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने एकत्रित हुए थे इसी दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया एवं खरीदी में आ रही अड़चन को बताया इस दौरान अधिकारियों में जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव, एनआईसी प्रोग्रामर वैभव अग्रवाल ,जिला विपणन  अधिकारी सुनील राजपूत सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित होकर किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा  कृषकों के धरना स्थल नेहरू चौक पर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम बीसी एक्का,  तहसीलदार बीएस नेताम, एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल, नोडल अधिकारी डी नायक एवं थाना प्रभारी, स्टाफ उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News