किसानों ने एयरपोर्ट के पूर्वी परिफेरल व बफर जोन का मांगा 5600 रूपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा
पूर्वी पेरीफेरल, बफर जोन व एयरपोर्ट के दूसरे चरण से प्रभावित किसानों ने की बैठक;
जेवर। क्षत्रे के गांव रन्हेरा में रविवार को पूर्वी पैरीफरल, बफर जॉन और एयरपोर्ट के दूसरे चरण से प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। यहां ग्रामीणों ने अधिग्रहण की जा रही भूमि का मुआवजा बढ़ाये जाने व सभी समस्याओं के समाधान किये जाने की मांग की और मांग पूरी न होने पर विस्थापन व जमीन देने से इनकार किया।
एयरपोर्ट के लिये बनाये जा रहे पूर्वी पैरीफरल व बफर जॉन और एयरपोर्ट के दूसरे चरण से प्रभावित गांव थौरा, बनकापुर, दस्तमपुर, नगला हुकम सिंह, कुरैब, नगला जहानु, रनहेरा आदि के सेंकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को गांव रनहेरा मे एक बैठक की।
जिसमे भारतीय किसान यूनियन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना, यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक व उनके पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पंडित हरिशंकर शर्मा ने की। यहां ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विस्थापन से जुड़ी और पूर्वी पैरीफरल व बफर जॉन से जुड़े अधिकार नहीं दिए जाते और सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे।
यहां घर घेर के बराबर जमीन, न्यूनतम 100 मीटर, परिवार के सभी बालिग सदस्यों को दी जाने वाली राशि साढ़े पांच लाख से बढ़ाकर बारह लाख किये जाने, शोर पट्टो का समुचित मुआवजा, संपत्ति खरीद पर स्टांप शुल्क से मुक्ति, सभी के लिये मुआवजा बढ़ाकर 5600 रूपये और 10 प्रतिशत प्लॉट आदि मांगों को पूरा किये जाने की मांग की और मांग पूरी न होने पर विस्थापित होने व अपनी जमीन देने से इनकार किया।