किसान आधुनिक तकनीकी अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी आय : डॉ. कोहली

इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टीकल्चर टेक्नॉलॉजी संस्थान, ग्रेटर नोएडा  पूरे भारत वर्ष के किसानों को बागवानी का सघन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है;

Update: 2018-04-22 13:53 GMT

ग्रेटर नोएडा।  इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टीकल्चर टेक्नॉलॉजी संस्थान, ग्रेटर नोएडा  पूरे भारत वर्ष के किसानों को बागवानी का सघन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

इसी क्रम में तमिलनाडू के डिंडिंगुल जिले के किसानों और बागवानी अधिकारियों को हाईटेक हॉर्टीकल्चर प्रोडक्शन टेक्नॉलॉजी के विषय में सघन प्रशिक्षण सत्र 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया है, जिसमें किसानों व बागवानी अधिकारियों को उद्यान विभाग की आधुनिक तकनीकी का सघन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

प्रशिक्षण के भागीदारों ने प्रशिक्षण को बहुत ही उपयोगी बताया। शनिवार को संस्थान के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में किसानों व अधिकारियों को सर्टीफिकेट व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर  किसानों व अधिकारियों ने संस्थान की फैकल्टी व मुख्य अतिथि को शाल ओढा कर अभिनंदन किया।

संस्था के निदेशक डॉ. उमेश कुमार कोहली ने तमिलनाडू के किसानों तथा बागवानों का आभार व्यक्त किया, तथा उन्होंने आशा प्रकट किया कि इस प्रशिक्षण के पश्चात वो अपने बागवानी के कार्यों को और प्रभावी ढंग से कर पायेंगे और उससे उनकी आय में दोगुनी तक वृद्वि हो सकेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तमिलनाडु के 9 जिलों से लगभग 1560 किसान प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें से 600 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वाले किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिस तरह से किसानों को प्रशिक्षण मिल रहा है वह उनके लिए संजीवनी का काम करेगा और उन्हें बहुत लाभ मिलेगा। किसानों ने कहा कि जिस तरह से देश में किसानों की स्थिति है उन्हें आधुनिक तकनीकी अपना कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार संजीव कुलश्रेष्ठ, दीपक मित्तल सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News