किसानों ने विधायक के सामने जलाई फसल की होली

 खराब फसल से दुखी किसानों ने आज मध्यप्रदेश के बैतूल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के सामने फसल की होली जला कर अपना विरोध दर्ज कराया।;

Update: 2017-10-16 18:32 GMT

बैतूल। खराब फसल से दुखी किसानों ने आज मध्यप्रदेश के बैतूल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के सामने फसल की होली जला कर अपना विरोध दर्ज कराया।

किसान फसल बीमा की मांग कर रहे थे । विधायक हेमंत खण्डेलवाल आज ग्राम रोढ़ा में किसानों से मिलने और उनकी समस्या सुनने पहुंचे थे। वहां एकत्रित किसानों ने श्री खण्डेलवाल से उचित फसल बीमा राशि और भावांतर योजना में सभी किसानों को लाभ देने की मांग करते हुए खराब फसल दिखाई।

किसानों ने विधायक के सामने ही फसल की होली जला कर विरोध दर्ज करवाया।  खण्डेलवाल ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और उनको कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान भावांतर योजना में अपना पंजीयन समय सीमा में ज़रूर करा लें।
 

Tags:    

Similar News