छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंन्ड्रा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के एक किसान ने कर्ज से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली है
By : एजेंसी
Update: 2018-06-08 11:31 GMT
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंन्ड्रा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के एक किसान ने कर्ज से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चालीस वर्षीय किसान सुरेश मरावी ने कल रात अपने ससुराल गांव कुदरी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुरेश ने मरवाही क्षेत्र के सहकारी बैंक लरकेनी से खेती किसानी के लिए कुछ वर्ष पूर्व एक लाख पचास हजार रुपयों का कर्ज लिया था।
लगातार 4 सालों से पड़ रहे सूखे के चलते वह कर्ज नही पटा पाया था। मृतक ने पहले भी एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी।
बार बार बैंक से कर्ज पटाने के दबाव और नोटिस से परेशान होकर उसने जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।