कर्ज माफी स्कीम के बावजूद किसान ने की आत्महत्या

पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई कर्ज माफी स्कीम के बावजूद किसान आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है ।;

Update: 2018-03-31 15:42 GMT

बठिंडा। पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई कर्ज माफी स्कीम के बावजूद किसान आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है । जिले के मियां गांव के किसान गुरविंदर सिंह ने आज सुबह पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान ने अपने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गरीब किसान दो एकड़ जमीन का मालिक था तथा सात लाख का कर्ज उतारने के लिये ठेके पर जमीन करता था ।

पिछले साल उसकी फसल खराब हो जाने के कारण वह कर्ज उतार नहीं सका और कर्ज बढ़ता गया ।
ज्ञातव्य है कि कल भी एक किसान ने आत्महत्या की थी । 

Tags:    

Similar News