पत्थरों से कुचल कर किसान की हत्या
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति की पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-29 19:58 GMT
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति की पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र के गांव डाढ़ापुर में रहने वाले किसान रामबाबू (58) शुक्रवार शाम से घर से लापता था। उसका शव शनिवार सुबह घर के पास स्थित ट्यूबवेल पर पड़ा मिला। मृतक के शव को पत्थरों से कुचला गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है।