किसान की चाकू मारकर हत्या
बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के कझार गांव में आज किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी
By : एजेंसी
Update: 2019-06-06 13:44 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के कझार गांव में आज किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कझार गांव निवासी और किसान राजू पांडे (30) अपने घर पर था तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने राजू पांडे की चाकू मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।