सूदखोर से परेशान किसान ने लगाई फांसी
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक किसान के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने एक व्यक्ति विशेष सूदखोर का नाम का उल्लेख करते हुए उससे परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है।
हालांकि पुुलिस ने अब तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। सिमरिया थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि रैकरा गांव के निवासी किसान प्रहलाद पटेल (35) ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए पूछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि खेती किसानी करने वाले इस किसान ने एक सूदखोर से कर्ज लिया था।
किसान ने सुसाइड नोट में इसी कर्जदाता का नाम लिखा है जो अब उसे कर्ज चुकाने के लिए धमका रहा था। इसी से आजिज आकर उसने ये कदम उठाया।