सुपौल में वज्रपात से किसान की मौत
बिहार में सुपौल जिले के पिपराही गांव में रविवार को वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-02 03:13 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के पिपराही गांव में रविवार को वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पिपराही गांव निवासी किसान रघुनाथ ठाकुर अपने खेत में लगी धान की फसल देखने जा रहा था। इस बीच बारिश के दौरान आकाशीय बिजली किसान पर गिर पड़ी।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन वहां पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है।