कौशांबी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कौशांबी के चरवा क्षेत्र के पिपरी गांव में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की झुलसकर मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 12:49 GMT
कौशांबीं । उत्तर प्रदेश में कौशांबी के चरवा क्षेत्र के पिपरी गांव में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की झुलसकर मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिपरी गांव निवासी किसान मुन्ना सिंह पटेल (32) सुबह अपने खेत में गया था। इस बीच हल्की वर्षा हो रही थी और अचानक मुन्ना सिंह पटेल के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी झुलसकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।