छप्पर के मलबे में दबकर किसान की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव के मजरे बेलापुरवा में शुक्रवार दोपहर खेत में बना छप्पर गिरने से उसके मलबे में कथित रूप से दबकर एक किसान की मौत हो गई है।;

Update: 2020-01-17 17:46 GMT

बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव के मजरे बेलापुरवा में शुक्रवार दोपहर खेत में बना छप्पर गिरने से उसके मलबे में कथित रूप से दबकर एक किसान की मौत हो गई है। बेलापुरवा मजरे के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार ने बताया, "आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए खेत में बनाया गया छप्पर शुक्रवार को अचानक गिर गया, जिसके मलबे में दबकर किसान रामदास यादव (44) की मौत हो गई है।"

नरैनी कोतवाली के उपनिरीक्षक (एसआई) बृज किशोर मिश्रा ने बताया, "शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। कुछ परिजनों ने ठंड लगने तो कुछ ने छप्पर के मलबे में दबकर मौत होना बताया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के असली कारणों का पता चलेगा।"
 

Full View

Tags:    

Similar News