सड़क पार के दौरान कार की चपेट में आने से किसान की मौत
बिहार में कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में आज कार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-24 13:40 GMT
भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में आज कार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहेरी गांव निवासी और किसान राम प्रताप शर्मा (65) सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया।
इस दुर्घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन छोड़क फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।