भालू के हमले से किसान की मौत

 उत्तराखंड के नैनीताल स्थित उत्तरी गौला वन परिक्षेत्र में बुधवार को भालू ने एक किसान पर हमला कर उसे मार दिया;

Update: 2019-08-29 03:39 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित उत्तरी गौला वन परिक्षेत्र में बुधवार को भालू ने एक किसान पर हमला कर उसे मार दिया। 
नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल ने बताया कि हाली गांव निवासी प्रभुदत्त जोशी हरतोला क्षेत्र में अपनी बकरियों को चराने गया हुआ था। इसी दौरान खेतों में छिपे हिमालयन भूरा भालू ने उस पर हमला कर दिया। 
पीड़ित ने भालू से बचने के लिये भागने की कोशिश की लेकिन वह खेत में गिर गया और पीछा कर रहे भालू ने उस पर हमला कर दिया। मृतक के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। उसकी मौके पर मौत हो गयी। इस घटना के बाद लोग में दहशत का माहौल है और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 
वन विभाग ने मृतक का शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News