सूदखोरों से परेशान किसान ने की आत्महत्या

सूदखाेरों से परेशान होकर जहर खाने वाले मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के एक किसान की आज इलाज के दौरान मौत हो गई;

Update: 2017-06-20 15:49 GMT

होशंगाबाद। सूदखाेरों से परेशान होकर जहर खाने वाले मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के एक किसान की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।

ग्राम रंढाल निवासी बाबूलाल वर्मा (40) ने कल रात अपने घर पर जहर खा लिया था।

बताया जा रहा है कि बाबूलाल पर सूदखोरों का सात लाख रुपए का कर्ज था। सूदखोर उसके साथ मार-पीट और घर पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसएन चौधरी ने बताया कि बाबूलाल की आज राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रकरण डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं परिजन के मुताबिक किसान बाबूलाल और उसके छह भाई-बहनों की हिस्सेदारी में पांच एकड़ खेती है।

इसमें से बाबूलाल के हिस्से में महज आधे एकड़ कृषि भूमि आई।

दो बेटे-दो बेटी के पिता बाबूलाल और उसकी पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में मकान बना कर रह रहे थे।

परिजन का आरोप है कि उसके पास मनरेगा का जॉबकार्ड था, लेकिन मज़दूरी नहीं मिलती थी। परिवार का पालन पोषण करने उसने सूदखोरों से सात लाख रुपए का कर्ज लिया था।

Tags:    

Similar News