किसान व शा. बैंक प्रबंधक के बीच विवाद

नवागढ़ सहकारी बैंक में किसानों को राशि भुगतान में अव्यवस्था से किसान परेशान हैं;

Update: 2017-12-30 13:33 GMT

जांजगीर। नवागढ़ सहकारी बैंक में किसानों को राशि भुगतान में अव्यवस्था से किसान परेशान हैं।  बैंक परिसर में कल 26 दिसम्बर को उदयभाठा के एक किसान ने बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक को नहीं पहचान और र्प्रबंधक का कालकर पकड़ दिया।

इतने में बैंक मनैजर साहब किसान पर भड़कते हुए किसान को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया है। किसान और बैंक मनैजर के वाद-विवाद देखते हुए बैंक के अन्य कर्मचारियों एवं किसानों ने विवाद को शांत कराया।  इस संबंध प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 26 दिसम्बर को जिला सहकारी बैंक शाखा नवागढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद राशि भुगतान के लिए ग्राम उदयभाठा के किसान लक्ष्मी प्रसाद बंजारे भुगतान लेने बैंक पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार कतार से थोड़ा बाहर खड़े होने के कारण बैंक के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ने किसान को लाईन में खड़े होने की बात कही। किसान ने शाखा प्रबंधक को को नहीं पहचान और उसका कलार पकड़ दिया इतने में शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ने अपना आपा खो दिया और किसान को थप्पड़ जडना शुरू कर दिया।

वाद-विवाद को बढ़ता देख बैंक के अन्य कर्मचारी एवं किसानों ने बीच-बचाव किया। किसान को थप्पड़ जड़ने के बाद शाखा प्रबंधक श्री वर्मा किसान द्वारा की कालर पकड़ने की लिखित शिकायत नवागढ़ थाना में दी। थाने में शिकायत की जानकारी किसान को मिलने पर मार खाये किसान डरे सहमे प्रबंधक से माफी बकायदा लिखित देते हुए क्षमा याचना की। गौरतलब है कि कि धान बिक्री के बाद किसानों को भुगतान के लिए पापड़ बेलना पड़ता है। 

Full View

Tags:    

Similar News