मध्यप्रदेश: खेत की रखवाली करने वाले मजदूर की हत्या
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी पुलिस थाना के जमुनिया गांव में खेत की रखवाली करने वाले मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-29 17:25 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी पुलिस थाना के जमुनिया गांव में खेत की रखवाली करने वाले मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) पी एस बालरे ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जमुनिया गांव निवासी कमलेश उर्फ भूरा गौंड (35) किसान राजेन्द्र परिहार के खेत में सिंचाई करने के लिए गया था। खेत में सिंचाई करने के बाद रात को वहीं झोपडी में सो गया। अज्ञात व्यक्ति ने रात में उसकी हत्या कर दी।
सुबह कमलेश का लड़का खेत पहुंचा, तो उसने अपने पिता की लाश देखी। घर आकर परिजन को जानकारी दी और पुलिस को सूचना की गई। पुलिस को शंका है कि कमलेश की हत्या इसके किसी नजदीकी रिश्तेदार ने की है।