16 जुलाई को 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज होगी फरहान अख्तर की 'तूफान'

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज होगी;

Update: 2021-06-17 13:54 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज होगी।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म तूफान में फरहान अख्तर बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आयेंगे यह फिल्म पहले 21 मई को पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज की तारीख कोविड-19 की वजह से आगे बढ़ा दी गई थी।फरहान ने सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज की नयी तारीख की जानकारी शेयर की है।

फरहान अख्तर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों के जुझारूपन को समर्पित हमारी फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगी।” ऋतिक रौशन ने फरहान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसका इंतजार नहीं कर सकता।

With humility, love and in dedication to the fighting spirit of the beautiful people of our nation, our film ‘Toofaan’ will be releasing on July 16th. #ToofaanOnPrime

⁰⁰@PrimeVideoIN @excelmovies @ROMPPictures @mrunal0801 @SirPareshRawal @hussainthelal pic.twitter.com/0sd9yZ8Zy0

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 16, 2021

गौरतलब है कि फिल्म तूफान का निर्माण फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी के बैनर 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' और राकेश ओम प्रकाश मेहरा के 'आरओएमपी पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है। फिल्म 'तूफान' में फरहान अख्तर के अलावा परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल भी नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News