विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक दी गई विदाई
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बार नवापारा के इस सत्र आयोजित होनी वाली बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई;
पिथौरा। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बार नवापारा के इस सत्र आयोजित होनी वाली बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई।
इस विदाई समारोह का आयोजन स्कूल के समीपस्थ सप्ताहिक बाजार स्थित बरगद पेड़ के नीचे छायादार स्थल में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक लोचन प्रसाद ने पूर्व बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का हार्षित मन से स्वागत-सत्कार करते हुए कहाकि शिक्षकों का एक ही सपना रहता है कि हमारी दी गई शिक्षा विद्यार्थियों को जीवन के किसी भी परीक्षा में सही व सफल मार्ग दिखाए।
जिससे वह अपना सर्वांगीण विकास के साथ सभ्य समाज निर्माण में हाथ बाँटाकर गांव, शाला,देश-प्रदेश का नाम रौशन करें। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार ने परीक्षार्थियों को परीक्षा के गुर सिखाए।