फराह ने ऑनलाइन इवेंट के लिए तैयार होने के बाद कहा, 'इंसान की तरह दिख रही'

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान एक ऑनलाइन इवेंट के लिए तैयार हुईं और उसके बाद उन्होंने कहा कि 'आखिरकार इंसान की तरह दिख रही हूं;

Update: 2020-05-18 19:08 GMT

मुंबई ।  कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान एक ऑनलाइन इवेंट के लिए तैयार हुईं और उसके बाद उन्होंने कहा कि 'आखिरकार इंसान की तरह दिख रही हूं।' फराह खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वह थोड़ा मेकअप में नजर आ रही हैं, उन्होंने बालों को ब्लो ड्राई किया है और फ्लोरल प्रिंट वाला काले रंग का टॉप पहन रखा है।

फराह ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "ऑनलाइन इवेंट के लिए लंबे समय बाद तैयार हुई। आखिरकार इंसान की तरह दिख रही हूं। कोई फिल्टर नहीं, कोई फोटोशॉप नहीं।"

फराह के दोस्तों और सहकर्मियों ने कमेंट सेक्शन में जाकर उनकी तरीफ की।

अभिनेत्री तब्बू ने लिखा, "उफ्फ।"

फिल्मकार पुनीत मल्होत्रा ने कमेंट किया, "ये जवानी।"
Full View

Tags:    

Similar News