सालेम इंग्लिश स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

सालेम इंग्लिश स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से पी. पी. टू. के बच्चों ने भाग लिया;

Update: 2022-12-06 17:35 GMT

रायपुर। सालेम इंग्लिश स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से पी. पी. टू. के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये और दर्शकों का मन मोह लिया किसी ने रानी लक्ष्मी बाई बनकर तो किसी ने किसमस फादर बनकर तो कोई स्पाईडरमैन बना ।

बच्चों का माहौल खुशनुमा था उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । शाला के प्राचार्य वी.के.सिंह ने इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए बच्चों की सराहना की। इस कार्यक्रम के जज श्रीमति मधु मसीह एवं श्रीमति पी. रॉबिन्स रही ।

पुरस्कृत बच्चों के नाम इस प्रकार हैं। प्रथम आराध्या सकरिया द्वितीय मोहम्मद अरमान प्रार्थना, श्रेयांश, प्रवल, प्रगति, अमायरा सईदा तृतीय अदनान आदित्य शर्मा रिधिमा लाई, शिवम मोहम्मद अदनान ।

इस कार्यक्रम में पी. पी. वन इंचार्ज रश्मि जॉर्ज, पी. दासवानी, ए. मार्टिन, आर. दान, श्रीमती जेनेट, उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का मंच संचालन कु. संस्कृति सिंह ने किया।

शाला के प्राचार्य वी. के. सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Full View

Tags:    

Similar News