नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन,कोरोना से पीड़ित थे राहत इंदौरी,इंदौर के अरबिदों अस्पताल में चल रहा था इलाज;

Update: 2020-08-11 17:46 GMT

 

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन,कोरोना से पीड़ित थे राहत इंदौरी,इंदौर के अरबिदों अस्पताल में चल रहा था इलाज | आज सुबह ही राहत ने अपने चाहने वालों को दी थी इसकी जानकारी, लिखा-

कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.'

 

इंदौर में 1 जनवरी 1950 को जन्मे थे राहत,कपड़ा मिल के कर्मचारी थे राहत इंदौरी के वालिद,साल 1972 में, उन्होंने 19 साल की आयु में अपनी पहली कविता को सार्वजनिक रूप से पढ़ा,स्कूल और कॉलेज के दौरान काफी प्रतिभाशाली विद्यार्थी थे राहत,कविता क्षेत्र में आने से पहले, वह बनना चाहते थे चित्रकार,अपनी शायरी की नज़्मों को एक खास शैली में प्रस्तुत करते थे राहत,उनके गीतों को 11 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों में किया गया इस्तेमाल |

 



Tags:    

Similar News