पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना महंगा पड़ा, डीजीपी बोले अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना महंगा पड़ गया है;

Update: 2022-08-02 23:09 GMT

देहरादून। पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना महंगा पड़ गया है। पुलिस विभाग ने इस मामले में आचरण नियमावली के तहत 4 पुलिस कर्मचारी निलंबित कर दिए हैं। बताते चलें कि पुलिसकर्मियों के परिजन 4600 ग्रेड पे लागू करने की लगातार मांग कर रहे हैं। हाल ही में परिजनों ने एक पत्रकार वार्ता भी की थी और सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया था।

मामले पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, पुलिस अनुशासित बल है अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। परिजनों का आचरण नियमावली के खिलाफ है। पी ने अपील की कि पुलिस और परिजन संयम रखें उनकी मांग को शासन में भेजा गया है, अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। मामले में एक उत्तरकाशी, एक चमोली और दो देहरादून के पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

बताते चलें कि लगातार पुलिसकर्मियों के परिजन सरकार से मांग कर रहे हैं कि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 किया जाए लेकिन मामला अभी शासन में लंबित है, जिसको लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों में लगातार आक्रोश बना हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News