शहीदों के परिजन आईजी ऑफिस में बता सकेंगे अपनी समस्‍या : विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शहीद के परिजन हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। अगर वहां पर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे डीजीपी ऑफिस (पीएचक्यू) से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के गांवाें में उनके सम्‍मान में स्‍मारक बनाएगी। ये स्मारक एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे;

Update: 2024-08-17 16:46 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शहीद के परिजन हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। अगर वहां पर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे डीजीपी ऑफिस (पीएचक्यू) से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के गांवाें में उनके सम्‍मान में स्‍मारक बनाएगी। ये स्मारक एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बस्तर में थे। उन्होंने कहा कि बस्तर में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग उत्साह देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री ने बताया क‍ि हम लोग दंतेवाड़ा स्थित एक शिविर में गए। वहां मेरी मुलाकात एक महिला से हुई, जिन्होंने हाल में ही नक्सलवाद को छोड़ एक सामान्य जीवन जीने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने मेरी कलाई पर राखी भी बांधी। इसके अलावा कई शहीदों के परिवार से भी मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों और समस्या से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलना चाहिए। साथ ही स्कूलों में बच्चों को आरक्षण दिया जाए। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार इस बारे में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेगी।

विजय शर्मा ने कहा कि दूसरे दिन एक अन्‍य गांव का दौरा किया। यहां आम लोगों से मुलाकात हुई। गांव के लोगों में विकास की ललक दिखी। ग्रामीणों ने सड़क और बिजली की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बालनार में सात दिनों से कैंप लगाया हुआ है जहां विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। शर्मा ने कहा कि बालनार जैसे गांवों में नक्सलवाद का कोई चिन्ह नहीं है। सभी विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ना चाहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News