फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर महिला को किया जा रहा बदनाम
फेसबुक पर नकली एकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट से परेशान महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची;
ग्रेटर नोएडा। फेसबुक पर नकली एकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट से परेशान महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची, पिछले 18 जून को पीड़िता ने सीएम को ट्वीट कर एसएसपी कार्यालय में खुदकुशी करने की धमकी भी दे चुकी है। पुलिस ने 30 जून तक आरोपी महिला की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, गिरफ्तारी न होने से परेशान पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर रोने लगी।
एसएसपी ने पीड़िता की बात सुनने के बाद पुलिस टीम आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी। कासना कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि नोएडा निवासी एक महिला पिछले चार साल से उसकी नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट कर रही है।
आरोपी महिला ने पीड़िता के फोटो फेसबुक पर लगाकर उसके जम्मू निवासी रिश्तेदार व परिचितों को भी भेज रही थी। दो साल पहले पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में एक महिला का नाम सामने आया था, लेकिन आरोपी के माफी मांगने पर पीड़िता ने समझौता कर लिया था।
इसके बाद आरोपी महिला ने फिर से पीड़िता को फेक फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने फिर से थाने व पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाने शुरू किए। कार्रवाई न होने पर 18 जून को महिला ने सीएम योगी को ट्वीट कर खुदकुशी करने की चेतावनी दी।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने 30 जून तक गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे क्षुब्ध महिला शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर रो रोकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगी। पुलिस अधिकारियों के कहने पर उसने एसएसपी से मुलाकात की। महिला ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई है।