डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना विदेश व्यापार के लिये गहरी चिंता: फियो

भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने डॉलर के मुकाबले रुपये हो रही लगातार गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि यह विदेश व्यापार के लिये अच्छा नहीं है;

Update: 2018-10-05 17:57 GMT

नयी दिल्ली ।  भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने डॉलर के मुकाबले रुपये हो रही लगातार गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि यह विदेश व्यापार के लिये अच्छा नहीं है और घरेलू स्तर पर इसके गंभीर प्रभाव होंगे।

गुप्ता ने यहां कहा कि रुपये की कीमत 74 रुपये प्रति डालर के पार हो गयी हैं और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसमें और गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत के अल्पावधि विदेशी ऋण में लगातार वृद्धि हो रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के तुरंत बाद मुद्रा बाजार में रुपये की कीमतों रिकार्ड गिरावट दर्ज की गयी। वर्ष 2018 में डालर के मुकाबले रुपये की कीमतों में 18 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी हैं। 

उन्होेंने कहा कि रुपए की कीमतों में गिरावट से आयातित वस्तुओं के दाम ऊंचे हो रहे हैं और निर्यातकों की लागत बढ़ रही है। इसके अलावा रुपये की कीमतें गिरने से पूंजी का संकट भी पैदा हो रहा है। एेसी स्थिति में निर्यातकों को तत्काल मदद की जरुरत है जिससे वे समय पर भुगतान कर सके। 

Full View

Tags:    

Similar News