फेसबुक पर दोस्ती कर महिला को विदेशी ने ठगा
फेसबुक पर दोस्ती कर विदेशी नागरिक ने नोएडा की एक महिला से 40 हजार रुपए ठग लिए......
नोएडा। फेसबुक पर दोस्ती कर विदेशी नागरिक ने नोएडा की एक महिला से 40 हजार रुपए ठग लिए। महिला से आरोपियों ने एक लाख रुपए की मांग और की, लेकिन महिला ने इंकार कर दिया। पीड़िता ने सेक्टर 6 स्थित साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।
सेक्टर-12 में रहने वाली मेघा फुलेरा ने बताया कि उनकी मां की फेसबुक पर नाइजीरिया के ब्रेडली डेविस से दोस्ती है। मां से ब्रेडली डेविस ने इस माह की शुरुआत में कहा कि भारत में उनको कस्टम वाले परेशान कर रहे हैं। उनसे कस्टम वाले एक लाख रुपए की पेनल्टी मांग रहे हैं। मां ने ब्रेडली की बातों पर भरोसा कर बताए गए बैंक खाते में 40 हजार रुपए डाल दिए।
इसके बाद आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपए की मांग और रखी। ब्रेडली ने मां की बात एक महिला कस्टम अधिकारी से भी कराई। फेसबुक और व्हाटसअप के जरिए दोनों संपर्क में भी रहे। मेघा ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है। साइबर सेल को शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस खाते में रुपए डलवाए गए वह आंध्रा बैंक हल्द्वानी में मनदीप सिंह के नाम से खुला हुआ।