अमरोहा में वसूली कर रहा फर्जी दरोगा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चेकिंग कर अवैध रुप से वसूली करने फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया;

Update: 2019-09-20 19:19 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चेकिंग कर अवैध रुप से वसूली करने फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा गुरुवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि एक दारोगा चार पहिया वाहन स्वामियों को रोक कर बिना सीट बैल्ट लगाये उनके चालान करने की धमकी देकर 500 रुपये वसूल रहा है।

इस जानकारी पर हसनपुर पुलिस ने हसनपुर-गजरौला तिराहे से बावर्दी फर्जी दारोगा शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह मेरठ जिले के किठौर इलाके के माछरा का रहने वाला है। उसके पास से देशी रिवाल्वर और उगाही किये गये 1100 रुपये बरामद किए।

उन्होंने कहा कि पूछताछ पर आरोपी शिव कुमार ने कहा कि इसके पहले वह जनवरी में शामली जिले के कांधला में अवैध वसूली करते वर्दी में गिरफ्तार किया गया था और सात माह बाद जेल से छुटकर आया ।

रोजगार नहीं होने के कारण उसने मेरठ से दारोगा की वर्दी और देशी रिवाल्वर खरीदकरी और वाहनों से चेकिंग कर अवैध वसूली का काम शुरू कर दिया । पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News