फर्जी आईएएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बादलपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को फर्जी आईएएस बनकर पुलिस अधिकारियों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-12-30 11:21 GMT

ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को फर्जी आईएएस बनकर पुलिस अधिकारियों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह व्यक्ति नोएडा स्थित जेपी. कंपनी के सुपरवाइजर का कार चालक है। एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस को फोन कर कहा कि वह राजस्थान कैडर 2005 बैच का आईएएस अधिकारी विशाल कुमार बात कर रहा है। उसने खुद को राजस्थान के किसी जिले का डीएम बताते हुए बादलपुर थाना प्रभारी निरिक्षक नागेन्द्र चौबे से अपने एक परिचित का पैसे से संबंधित कोई काम करने का दबाव डाला।

फोन पर बातचीत करने के दौरान संदेह होने पर उसके फोन नम्बर की जांच की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति कोई आईएएस अधिकारी नही बल्कि नोएडा के एक निजी कंपनी में कार चालक है, वहीं उसकी पहचान गाजियाबाद के साहिबाबाद रहने वाले मणि शंकर त्यागी  के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे दुजाना गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वयं को बेकसूर बताकर कहा कि वह पीड़ित लोगों की सहायता कर रहा था। 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि स्वयं को प्रशासनिक अधिकारी बताकर लखनऊ में वस्तु एवं सेवा कर के अधिकारियों को फोनकर अपने परिचत लोगों काम कराने के लिए  कई बार दबाव डाला है। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग इसके फोन में मिले है। इसने अभी तक पांच ऐसे मामलों की बात कबूल की हैं। एसपी देहात का कहना है कि हो सकता है पूर्व इसने कई अनैतिक व अनुचित कार्य कराए और उसके एवज में मोटी रकम भी ली हो। अरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर पुलिस जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News