फड़नवीस के पास मक्खियां मारने के सिवा कोई काम नहीं: नवाब मलिक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को विपक्ष के नेता देवेन्द्र फड़नवीस की खिंचाई की;

Update: 2021-05-15 15:11 GMT

औरंगाबाद। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को विपक्ष के नेता देवेन्द्र फड़नवीस की खिंचाई करते हुए कहा कि उनके ( फड़नवीस) के पास मक्खियां मारने के सिवा कोई काम नहीं है।

नवाब मलिक ने फड़नवीस द्वारा अपने खिलाफ टिप्पणी किये जाने पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ हम लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं और ऐसा करते रहेंगे। आप मक्खियां मारकर प्रसन्न होते रहें।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को यह भी सलाह दी कि अगर जरुरत पड़े तो वह मक्खियां मारने की प्रतियोगिता करवा लें।

उल्लेखनीय है कि फड़नवीस ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह मराठा आरक्षण को लेकर केंद्र पर उंगली उठा रही है।

Tags:    

Similar News