फडणवीस ने ईवीएम को लेकर विपक्ष की खिंचाई की

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष की खिंचाई करते हुए कहा कि ईवीएम एक ऐसी मशीन है जो मतदान नहीं करती;

Update: 2019-08-04 01:49 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष की खिंचाई करते हुए कहा कि ईवीएम एक ऐसी मशीन है जो मतदान नहीं करती।

महाराष्ट्र में एक माह की ‘महा जनादेश यात्रा’ के लिए यहां आए श्री फडनवीस ने अपनी यात्रा गुरूवार को अमरावती के गुरूकुंज (राष्ट्रसंत टुकड़ो जी महाराज-समाधि स्थल) से शुरू की थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक साधारण सी बात नहीं समझ रही है कि ईवीएम एक मशीन है जो स्वयं मतदान नहीं करती। यदि विपक्ष जनता से मिले तो शायद उन्हें मत मिल सकता है लेकिन हताश विपक्ष ईवीएम मशीन पर ही आरोप लगा रहा है।

उन्होंने कहा , “ मुझे लगता है कि विपक्ष निराश और हताश है और दिशाहीन है। महाराष्ट्र के इतिहास में इस तरह का विपक्ष नहीं देखा गया।”

महाराष्ट्र इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे, 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजीत पवार और छगन भुजबल सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल पर चिंताजनक बताया था। 

Full View

Tags:    

Similar News